
यूपी: राजधानी समेत इन जनपदों को ‘राजधानी क्षेत्र’ बनाने की योजना
इस योजना में उद्योग पतियों को भी जगह दी गई है। वहीं चकेरी के आसपास लॉजिस्टिक्स एंड हॉस्पिटैलिटी हब बनाने की योजना है।
यूपी: राजधानी लखनऊ(lucknow) उन्नाव(unnao) कानपुर(kanpur) जिले को राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है। वर्ष 2051 तक इन तीनों जिलों को कमर्शियल, रेजिडेंशियल, रिंग रोड के साथ-साथ डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सहित अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा रही है। केडीए(kda) उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने योजना प्रस्तुत की जिसमें केडीए द्वारा न्यू कानपुर सिटी योजना और नॉलेज सिटी के विषय में जानकारी दी गई। इस योजना में उद्योग पतियों को भी जगह दी गई है। वहीं चकेरी के आसपास लॉजिस्टिक्स एंड हॉस्पिटैलिटी हब बनाने की योजना है।
Weather: मौसम ने ली अंगडाई, बारिश से मई में सावन जैसी झड़ी
आपको बता दें कि कानपुर के सुप्रसिद्ध और धन के महत्व को और प्रचलित करने के विषय में जानकारी व्यापारियों को दी गई है। बिठूर को अयोध्या धाम से जोड़ने और पौराणिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। वही गंगा रिवर फ्रंट के विकास पर भी चर्चा हुई है इस बैठक में मुख्य रूप से उधमी, ट्रांसपोर्ट, एक्सपोर्ट के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स भी मौजूद रहे।
हंगामे के भेंट चढ़ सकता है बजट सत्र, सदन में दिखेगा सपा का तेवर