
आज दिल्ली पहुंचेंगे ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
दिल्ली। भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात दौरे के बाद नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नई दिल्ली में आज बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम बैठक होगी। इसके अलावा ब्रिटेन को भारत का बड़ा व्यापारिक साझेदार बनाने के लक्ष्य के साथ आए जॉनसन रक्षा, ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा मामले में अपनी ओर से कई प्रस्ताव देंगे। मुक्त व्यापार की राह पर आगे बढ़ने पर भी बात होगी। जबकि भारत भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की राह आसान करने पर विचार किया जाएगा।
जाहिर है जॉनसन की योजना भारत के साथ व्यापार को साल 2035 तक 36.5 अरब डॉलर तक बढ़ाने की है। इस क्रम में ब्रिटेन व्यापारिक साझीदारी के मामले में पुराना रुतबा हासिल करना चाहता है। इसलिए बातचीत के दौरान ब्रिटिश पीएम मुक्त व्यापार की राह पर आगे बढ़ने, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश करने का प्रस्ताव रखेंगे। क्योंकि समुद्री सुरक्षा खासतौर पर हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन का दखल बढ़ रहा है। तो इसको लेकर भी बातचीत संभव है। इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए ब्रिटेन भारत की स्थापित इंडोपैसिफिक ओसियन इनिसिएटिव अभियान का हिस्सा बनेगा।