
दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा- हमेशा दूसरों की पत्नी और बैट पसंद आता है
फैन ने कार्तिक के कमेंट को मुरली विजय से जोड़ा
Desk: भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं। वह इन दिनों अपने कमेंट्री से अपने फैंस के दिलों में जगह बना रहे हैं। इसी क्रम में बात करें तो उन्होंने कमेंट्री के दौरान ऐसी बात कही जिस पर फैंस ही नहीं, साथी कमेंटेटर भी खुश हो गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) फिलहाल इंग्लैंड में है और इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिस पर फैंस ही नहीं, साथी कमेंटेटर भी खुश हो गए। हांलाकि उनके इस कमेंट पर विवाद भी खड़ा हो सकता है।
दरअसल कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा कि बल्लेबाज और बल्ला न पसंद करना ये दोनों बातें एक-साथ ही चलती हैं। ज्यादातर बल्लेबाज अपना बल्ला पसंद नहीं करते हैं। वो दूसरे बल्लेबाज के बैट को पसंद करते हैं। बल्ला पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है। जो हमेशा अच्छी ही लगती है। एक ट्विटर यूजर ने मैच के उस हिस्से का वीडियो शेयर किया, जहां कार्तिक को ये बात कहते सुना जा सकता है।
तो वहीं कार्तिक के इस कमेंट को मुरली विजय से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि मुरली और कार्तिक की पहली पत्नी निकिता का अफेयर था। जब कार्तिक को इसका पता चला तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया था। इसके बाद मुरली ने निकिता से शादी कर ली थी। वहीं, कार्तिक ने भी 6 साल पहले स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से दूसरी शादी कर ली थी।