
टॉप की टी-20 लीग में आईपीएल सबसे आगें, जानें क्यों
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन इस साल अप्रैल-मई में होगा। जिसको लेकर फरवरी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों की निलामी करेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में टी20 लीग जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में सबसे बड़ी रकम आईपीएल में ही दी जाती है
दुनिया की टॉप-5 टी20 लीग के बराबर इनामी राश
आपको बता दें कि, सिर्फ IPL में दुनिया की टॉप-5 टी20 लीग के बराबर इनामी राशि दी जाती है। IPL की विजेता टीम को कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और द हंड्रेड लीग के विजेता को मिलने वाली कुल राशि के बराबर दी जाती है। 2021 में आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे
दूसरे स्थान पर कैरेबियन प्रीमियर लीग
IPL के बाद सबसे ज्यादा इनामी राशि वाले लीग की बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग इस मामले में दूसरे स्थान पर है। उसके चैंपियन को पिछली बार 7.5 करोड़ रुपये मिले थे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम को 6.34 करोड़ रुपये दिए गए थे। पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग तो उससे भी नीचे है। पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग को जीतने वाली टीम मुल्तान सुल्तांस को 3.73 करोड़ रुपये मिले थे।
पहली बार खिताब जीतने पर मिले थे 4.8 करोड़ रुपये
साल 2008 में देश में पहली बार आईपीएल का आयोजन किया गया था। शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। शेन वॉर्न की टीम को चैंपियन बनने पर उस समय 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। अब यह राशि करीब चार गुना बढ़ चुकी है। अब चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दी जाती है। हो सकता है कि अगली बार 2022 में बीसीसीआई इसे बढ़ा दे।