
दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी(AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन(Councilor Haseeb-ul-Hasan) को टिकट नहीं मिला। इसपर हसन साहब इतना नाराज हो गए कि हाईटेंशन लाइन के खंभे पर ही चढ़ गए।
फिलहाल जैसे ही आप कार्यकर्ताओं की इसकी जानकारी मिली सभी उनको समझाने पहुंच गए और उनको समझाकर उतारा। बताया जा रहा है कि, ‘आप’ के पूर्व पार्षद शक्ति पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक बिजली के खंभे पर चढ़ गए। थोड़ी देर में पुलिस बल और फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे। उनके साथ-साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़े :- हरियाणा दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बताते चलें कि, बीती देर शाम आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। हालांकि, आप ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है।