
अब घर बैठे आराम से बनवाएं मतदाता पहचान पत्र, यहाँ जानें प्रकिया
जिन्हें पहली बार वोट डालने का मौका मिलने वाला है, उनके पास मतदाता पहचान पत्र होना भी जरूरी है। यहां जान लें कैसे बनेगा नया वोटर आईडी कार्ड...
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल हैं। हर चुनाव की तरह इस बार भी पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे। वह मतदाता जो उत्तरप्रदेश की सत्ता बनाने का निर्णय लेने के लिए बड़े हो गए हैं। वे वोटर्स जो चुनाव से पहले 18 साल के हो गए हैं या जल्द जो जाएंगे। इन नए मतदाता के लिए जरूरी है कि उनका वोटर कार्ड भी टाइम पर बन जाए।
Online ही बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड
जिन लोगों को पहली बार वोट डालने का मौका मिलने वाला है, उनके पास वोटर आईडी होना भी बहुत जरूरी है। लेकिन राहत की खबर यह है कि अब किसी को भी लाइन में खड़े होकर आपको आईडी बनवाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अब योगी ने ऑनलाइन सुविधा भी दी हुई है। बस इसके लिए आपको एक छोटा सी प्रकिया फॉलो करनी होगा। यहां जानें क्या..
अब घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड, बस करना होगा यह काम
1. सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी।
2. यहां पर आपको New Elector/Voter की बटन दबानी होगी।
3. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमें सभी जरूरी डिटेल्स पूछी गई होंगी. जैसे- आपका नाम, पता व अन्य जानकारी।
4. इन जानकारी को कंफर्म करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज की अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी।
5. सभी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद आप फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें।
6. इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड email id पर मतदाता पहचान पत्र के लिंक के साथ एक ईमेल आएगी।
7. इस लिंक के जरिेये आप अपना वोटर ID कार्ड ट्रैक कर पाएंगे और एक महीने के अंदर यह कार्ड आपको मिल भी जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुंबई के स्टार्टअप एरुडिटस का फंडरेज होने पर चौगुना होकर $3.2 बिलियन पहुंचा