
नई दिल्ली: पार्टी से इस्तीफा दे चुके गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल(hardik patel) 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (bjp)में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल ने कुछ दिन पूर्व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी(soniagandhi) को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था। पत्र में उन्होंने राज्य कार्य के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के रवैए पर भी सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस(congress) पार्टी छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल लगातार कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं उन्होंने कहा जब 75 साल के कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को छोड़ा, 50 वर्ष के सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी तो पार्टी को सोचना चाहिए कि क्या गलती है।
नैनीताल की माल रोड पर नवनिर्मित लेक ब्रिज चुंगी का से शुरू हुआ संचालन
समाचार एजेंसी एन आई से मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल दो जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। वहीं भाजपा की ओर इशारा करते हुए पाटीदार नेता ने कहा आज जो सत्ता में बैठे हैं इनके राज्यों में उनकी सरकार है फिर भी लोग चाहते हैं कि अच्छे और सच्चे लोग उनकी पार्टी में आए।
पीएम हिमाचल दौरा : शिमला में रोड शो के दौरान प्रधानमन्त्री ने गाडी से उतर लोगों का किया अभिनंदन
आदि ने कहा कि राहुल गांधी के भरोसे कांग्रेसमें आए थे लेकिन वह अपना स्टैंड नहीं लेते पार्टी ने उन्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए। हार्दिक ने कहा कि जब अपने ही नेता अपनों के साथ व्यवहार नहीं करेंगे तो जनता के साथ क्या करेंगे। आधुनिक आज मेरे पिता की मृत्यु थी तब कांग्रेस का एक भी नेता मेरे घर नहीं आया था मेरे पास बैठने नहीं आया था। तो देश या गुजरातियों की देखभाल आप कैसे कर पाओगे।