
अब WhatsApp नंबर पर कर सकते है मनरेगा के तहत रोजगार पाने का आवेदन
नैनताल : नैनीताल में ग्रामीण लोगों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है जिस पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत लोग सीधे काम पर आवेदन कर सकते हैं ।
नैनीताल जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संदीप तिवारी ने कहा कि ये पहल उन मनरेगा के तहत उन प्रवासियों को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा जो कोविड -19 के कारण वापिस आय और फिलहाल जिनके पास कोई रोजगार नही है।
साथ ही उन्होंने बतया कि WhatsApp नंबर जारी करने का मुख्य कारण है कि इस महामारी के दौरान आवेदक को आफिस के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। आवेदक और प्रशासन के बीच सीधा संपर्क हो जयेगा। साथ ही इससे बिचौलियों की भूमिका भी ख़त्म हो जाएगी।
साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कई अधिकारी और ग्राम प्रधान मनरेगा के तहत परियोजनाओं को समय पर शुरू नहीं करते हैं । जबकि नियम के तहत 15 दिनों के भीतर नौकरी प्रदान करनी होती है। जिसमे ये लोग विफल रहते हैं।अगर प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से सीधे आवेदन मिलेंगे, तो ये अधिकारी पर अपने–अपने क्षेत्रों में समय पर काम शुरू करने का दबाव बना रहेगा।
नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जो मनरेगा के तहत काम करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन मोबाइल नंबर 7906999766 पर WhatsApp के माध्यम से भेज सकते हैं। जिसके बाद ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) द्वारा आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा। सब कुछ सही पाए जाने की स्तिथि में अधिकारियों द्वारा आवेदकों से संपर्क किया जायेगा।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में दो पाली में चलेगी कक्षाएं