
India Rise Special
श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी हुए ढेर, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
जम्मू कश्मीर । सोमवार को श्रीनगर के रँगरेथ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है । क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को प्राप्त हुई थी।जिसके बाद सुरक्षाबलों घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी ।
जब सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी काफी सख्त नजर आई तो इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने छिपे आतंकियों से आत्मसमर्पण का प्रस्ताव रखा। जब आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग जारी रही तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाही करते हुए फायरिंग शुरू कर दी । सुरक्षाबलों की फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। हालांकि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।