PoliticsTrending

यूपी: अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- मंहगाई ने गरीब को दलदल में डाला

अखिलेश ने कहा कि एक बार फिर घरेलू गैस सिलेण्डर 50 रूपए महंगा हो गया है सिलेण्डर की कीमत एक हजार

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री(excm) अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भाजपा(bjp) सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी की कमर टूट चुकी है।पहले तो पेट्रोल(petrol) और डीजल(diesel) के दाम बढ़ाये, अब सीएनजी के दाम भी बढ़ गये हैं। दवाओं, खाद्य पदार्थों समेत परिवहन भी काफी महंगा हो गया है। महंगाई के कारण लोगों के घर भी ढह गये हैं। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की आर्थिक कुनीतियों का नतीजा है कि हर घर की आय कम हो गई है। बेरोजगारी बढ़ रही है, कामधंधे ठप पड़ गये हैं। भाजपा ने देश को अंधकार की ओर धकेल दिया है।

अखिलेश ने कहा कि एक बार फिर घरेलू गैस सिलेण्डर 50 रूपए महंगा हो गया है सिलेण्डर की कीमत एक हजार रूपये के पार हो गया है। घरेलू गैस के दामों में जिस तरह वृद्धि हो रही है उससे घरेलू अर्थव्यवस्था पर गम्भीर प्रभाव पड़ा है। घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है। बढ़ती महंगाई का असर यह भी हुआ है कि बड़ी संख्या में बच्चों की फीस न दे पाने से उनकी शिक्षा भी बाधित हुई है।

मातृत्व ईश्वरीय देन है,समाज में हर मां का सम्मान करें- राज्यपाल

उन्होंने कहा कि अभी रिजर्व बैंक ने अपना रेपोरेट बढ़ाने की घोषणा की। कई बैंकों ने घर-कार लोन महंगा कर दिया है। इससे ईएमआई का बोझ बढ़ेगा। लाखों कर्जदारों की हालत बिगड़ जाएगी। इसके साथ ही दवाओं के दामों में भारी वृद्धि हुई है। कई गम्भीर बीमारियों की दवाओं के दाम 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। मधुमेहदिल और कैंसर जैसी बीमारियों के मरीजों को रोज दवा खानी पड़ती है। ऐण्टीबायोटिक और स्टेराइड दवाओं की किल्लत हो रही है।

बड़ी खबर: ताजमहल को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल, जानिए वजह…

सपा मुखिया ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा राज में जनता दिन-ब-दिन कंगाल होती जा रही है बैंकों में जमा वरिष्ठ नागरिकों की जमा पूंजी से उनका निजी खर्च चलता है, भाजपा सरकार ने उस पर भी हथौड़ा चला दिया है छोटी जमा पूंजी वाले अब बैंकों से महंगा कर्ज लेकर भी सिर पर छत का सपना पूरा करने में समर्थ नहीं हो सकेंगे। भाजपा की कुनीतियों से गरीब अब गरीबी के दलदल में और गहरा धंसेगा जबकि भाजपा के पूंजीपति मित्र और ज्यादा मालामाल हो जाएंगे। भाजपा का यही डरावना चेहरा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: