
TrendingUttar Pradesh
इटावाः चलती डीसीएम में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
डीसीएम आग का गोला बन गयी। और उसमें रखा सारा प्लास्टिक जलकर खाक हो गया।
इटावा: जिले के जसवंतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से प्लास्टिक का सामान लेकर दिल्ली जा रही एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही डीसीएम आग का गोला बन गयी। और उसमें रखा सारा प्लास्टिक जलकर खाक हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान हाइवे पर यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 8:00 बजे ग्राम दूडहा, रॉयल होटल के सामने हाइवे पर जैसे ही डीसीएम पहुंची। चालक पिंकू को डीसीएम के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा। डीसीएम में आग लगी देख उसने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। और इसकी सूचना डीसीएम मालिक रामदीप पुत्र हंसराज को दी।
डीसीएम चालक पिंकू के मुताबिक, डीसीएम में लगभग ढाई लाख का माल था। जिसमें जूते चप्पल की रबड़ सीटे लादकर वह लखनऊ से दिल्ली ले जा रहा था। डीसीएम भी 15 दिन पहले ही नई खरीदी थी।