
प्रयागराज: योगी की पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को मिट्टी में मिलाया
प्रयागराज।
सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के एक और आरोपी का एनकाउंटर किया है। जिस तरह मुख्यमंत्री ने दोषियों को मिट्टी में मिला देने की घोषणा की थी कुछ वैसा ही यूपी पुलिस ने कर दिखाया है। हत्या के मामले में ये दूसरा एनकाउंटर है। तो वहीं एसटीएफ की टीम बाकी शूटरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

प्रयागराज पुलिस ने कौंधियारा में एनकाउंटर करते हुए विजय कुमार उर्फ उस्मान को मार गिराया है। 50 हजार के इनामिया ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। एनकाउंटर के दौरान भी उस्मान ने पुलिस टीम पर पहली गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने उसे मार गिराया। पुलिस ने शेष फरार शूटरों पर शूटरों के ऊपर 2.5 लाख का इनाम घोषित किया है। इस हत्या में बाहुबली अतीक अहमद का नाम सीधे तौर पर जुड़ रहा है, ऐसे में प्रयागराज प्रशासन ने अतीक के करीबियों और हत्याकांड में किसी न किसी तरह से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों पर कार्यवाई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करते हुए अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाना शुरू कर दिया है। घटना के बाद तीन मार्च को शूटरों की हुई पहचान हुई। पुलिस के ने बताया कि जिस शूटर ने बम फेंके थे, उसका नाम गुड्डू है। उसका नाम लखनऊ के चर्चित पीटर गोम्स हत्याकांड में भी आया था। गुड्डू बम मारकर हत्या करने के लिए ही जाना जाता है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर शामिल हैं। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने रची थी। इसका हिस्सा रहे सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया गया था। वो मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में रहता था। इसके बाद पांच मार्च को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर ईनाम ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया।