
चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, प्रशासन ने शुरू किए इतने हजार नए पंजीकरण स्लाट किये जारी
ऋषिकेश : चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब रजिस्ट्रेशन(registration) के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा. रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्प्रशासन ने ऋषिकेश में पांच हजार, हरिद्वार के लिए दो हजार पंजीकरण स्लाट (registration slot) जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था से ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर रुके श्रद्धालुओं का बैकलाग समाप्त हो गया है। टोकन व्यवस्था के के तहत श्रद्धालुओं को धर्मशाला में ही टोकन वितरित कर दिए गए।
ये भी पढ़े :- “यात्रा मार्गों पर पांच जिलों में तैनात रहेंगे 25 – 25 चिकित्सक” – धन सिंह रावत
यात्रियों का बैकलाग को किया जा रहा खत्म
प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो दिन पूर्व टोकन व्यवस्था जारी की गई थी। इसके बाद श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा रहा है। ऋषिकेश में धीरे-धीरे यात्रियों का बैकलाग समाप्त होता जा रहा है। प्रशासन की ओर से श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, वेडिंग प्वाइंट और धर्मशाला में ठहरे यात्रियों के लिए उसी स्थान पर टोकन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टोकन प्राप्त करने वाले को पंजीकरण लाइन में खड़ा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड विधानसभा में 14 जून को पेश होगा बजट , अधिसूचना हुई जारी
तहसीलदार अमृता शर्मा ने दी ये जानकारी
तहसीलदार अमृता शर्मा 9Amrita Sharma) ने प्रशासन की तरफ से शुरू की गयी नई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, ”शनिवार सुबह यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार की शाम 1500 सौ टोकन जारी किए गए थे। शनिवार की सुबह 1000 टोकन जारी किए गए हैं। पंजीकरण केंद्र में एसडीआरएफ की ओर से टोकन के आधार पर ही पंजीकरण किया जा रहा है। शनिवार को एसडीआरएफ को 7000 पंजीकरण का कोटा जारी किया गया है। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि ऋषिकेश केंद्र पर आफलाइन पंजीकरण के लिए पांच हजार, हरिद्वार के लिए दो हजार पंजीकरण स्लाट जारी किया गया है। पंजीकरण लाइन में खड़े होने वाले श्रद्धालुओं को कोतवाली पुलिस की ओर से निरंतर पेयजल वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है।”