
सोमवार सुबह करीब सात बजे झज्जर में छूछकवास मार्ग पर तलाव मोड़ के पास एक कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण तीन कार और एक स्कूल बस में टक्कर हो गई। बता दें कि हादसे में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हरियाणा में नींद की झपकी पड़ गयी भारी।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/university-doors-opening-after-years/
हरियाणा में नींद की झपकी पड़ गयी भारी
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के डहीना गांव निवासी ऋषि अपनी कार में सवार होकर दो सवारी के साथ भिवानी जिले के मानेहरू गांव से गुरुग्राम जा रहे थे। जब वह तालाब मोड़ के पास पहुंचे तो ऋषि को नींद की झपकी आ गई और उनकी कार के सामने आ रही XUV कार से टकराते हुए बगल की गुज़र रही एक Echo गाड़ी से टकरा गई।
स्कूल की बस से टकराई कार
वहीं टक्कर के बाद XUV गाड़ी गुज़र रही निजी स्कूल की बस से टकरा गई। घटना में ऋषि व नीतू (सवारी) और Echo कार में सवार निवासी देवेंद्र घायल हो गए। बाकी लोग घटना में बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद कार्रवाई शुरू की।