
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता की नब्ज टटोलने के लिए लगातार संकल्प यात्रा का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह कमिश्नरेट पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज सभा सांसद संजय सिंह आज बिना पुलिस अनुमति के तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करना है चाहते थे लेकिन आज सुबह भील स्थित गणेशपुर तन्ना के पास उन्हें पुलिस ने रोका और हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि संजय सिंह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तिरंगा संकल्प यात्रा की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही थी इसी के चलते वह आज वाराणसी में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालना चाहते थे इसको लेकर वाराणसी पहुंचे थे। संजय सिंह ने कहा कि वाराणसी में हर पार्टी रैली कर रही है किसी को आने से नहीं रोका गया मुझे किस कानून के तहत रोका जा रहा है मैं कहां जा रहा हूं किसी काम से आया हूं इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं बस उन्हें राजनीति करने से मना किया जा रहा है।
संजय सिंह ने जताया घटना का अंदेशा
आम आदमी पार्टी से राज सभा सांसद संजय सिंह ने बताया उनके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने तत्काल राज्यसभा के सभापति से गुहार लगाई। उन्होंने सभा पर को ट्वीट करते हुए कहा माननीय सभापति मुझे गैरकानूनी ढंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें।