
सहारनपुर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। जिले की सभी सातों सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इसी बीच एक पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद कोहराम मच गया है। पीठा अधिकारी नकुड़ विधानसभा के सरसावा गांव के बूथ नंबर 117 पर तैनात थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी राशिद अली नकुड़ विधानसभा के सरसावा गांव के बूथ संख्या 117 पर तैनात थे। जिनकी उम्र 55 साल थी। बीती रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
राशिद अली सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे। फिलहाल सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है।