
90 के दशक के ये थे सबसे बोल्ड गाने, जिसे देखने के लिए बच्चों को पैरेंट्स से छिपना पड़ता था
शेफाली जरीवाला का ये गाना आज भी लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है.
Mumbai: 90 के दशक में शुरु हुए रीमिक्स सॉन्ग का क्रेज आज भी युवाओं में देखने को मिलता हैं। वह सभी युवा जो 90 के दौर में पैदा हुए है वे आज भी जब अकेले होते है तो उन गानों को जरुर गुनगुनाते है जो वह कभी बचपन में छूप-छूप कर देखा करते थे। आईए आज आपको कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताएंगे, जो 90s के सबसे बोल्ड सॉन्ग माने जाते थे।
चढ़ती जवानी
90 के दशक में जब रीमिक्स आया था तो ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ उस समय का सबसे जबरदस्त हिट गाना रहा। हालांकि, इस गाने की गिनती भी उस दौर के सबसे बोल्ड सॉन्ग में होती थी।
एक परदेसी मेरा दिल ले गया
आज भी संगीत प्रेमियों के बीच सोफी चौधरी का ‘एक परदेसी मेरा दिल ले गया’ खूब सुना जाता है। इस गाने ने उन दिनों अलग ही धमाल मचा रखा था।
कांटा लगा
आज भी शेफाली जरीवाला का ‘कांटा लगा’ गाना लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, 90 के दशक में इस गाने को लेकर टीनएजर्स में अलग ही क्रेज था। शेफाली जरीवाला जब अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उन्हें ये सॉन्ग ऑफर हुआ था और इसके लिए उन्हें 7 हजार फीस मिली थी। यह गाना उन दिनों सबसे बोल्ड सॉन्ग्स में से एक माना जाता था।
परदेसिया
हमेशा से विवादों में रहने वाली राखी सावंत का ये परदेसिया सॉन्ग भी उस दौर में जबरदस्त हिट रहा था और इसमें उनकी बोल्डनेस ने हर तरफ तहलका मचा दिया था। इस गाने के बाद राखी सावंत की हर तरफ चर्चा थी।
मेरे नसीब में तू है कि नहीं
मेघा चटर्जी का ‘मेरे नसीब में तू है कि नहीं’ भी उन दिनों लोगों के लिए काफी बोल्ड हुआ करता था। एक यूजर ने म्यूजिक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि उस दौर में बच्चे ये गाना अपने पैरेंट्स से छिपकर देखते थे।