
BSP के ब्राम्हण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत, महासचिव सतीश मिश्र करेंगे अगुवाई
BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसके तहत सतीश चंद्र 16 से 24 अगस्त तक राज्य के 16 जिलों का दौरा करेंगे।
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ब्राम्हण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए BSP की रणनीति पूरी तरह से तैयार है। रामनगर विधानसभा में BSP ब्राह्मण सम्मेलन में विचार गोष्ठी आयोजित कर रही है।
तीसरे चरण की विचार गोष्ठी का आयोजन
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ब्राम्हण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसके तहत सतीश चंद्र 16 से 24 अगस्त तक राज्य के 16 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की आदि को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इन आठ दिनों में उत्तरप्रदेश के अन्य जिलों में विचार गोष्ठी आयोजित होगी।
रामनगरी से शुरू हुआ पहला चरण
सबको जानकारी होगी कि इस सम्मेलन का पहला चरण रामनगरी से शुरू हुआ, दूसरा चरण 1 अगस्त से मथुरा से शुरू हुआ। जिसके बाद अब तीसरे चरण की शुरुआत बाराबंकी से हो रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, बोलें- सरकार ने नहीं किया कोई वादा पूरा