
नव वर्ष पर अलीगढ को मिलेगी सौगात, एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन
लाइसेंस मिलते ही शुरू होंगी उड़ाने...
अलीगढ: प्रदेश में चुनावी मौसम के दौर में नूतन वर्ष पर अलीगढ को बड़ी सौगात मिलने वाली है बता दें कि जल्द ही अलीगढ के धनीपुर से एयरपोर्ट के लिए उड़ने शुरू हो जाएंगी | बताया जा रहा है कि उड़न भरने के लिए एयरपोर्ट तैयार है बीएस लाइसेंस प्रक्रिया का कार्य पूरा होते ही उड़ने होने लगेंगी |आज लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए धनीपुर के अकाउंटेबल मैनेजर और सेफ्टी मैनेजर को आज लखनऊ बुलाया गया है | राजधानी में आज इन दोनों की मुलाकात डीजीसीए से होगी जहाँ इनको आज लाइसेंस की अनुमति मिल सकती है | आपको बता दें कि धनीपुर एयरपोर्ट का उद्धघाटन पीएम मोदी के हथीन प्रस्तावित है |
लाइसेंस मिलते ही शुरू होंगी उड़ाने…
डीजीसीए में अकाउंटेबल मैनेजर और सेफ्टी मैनेजर के द्वारा लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के 1 सप्ताह में डीजीसीए उड़ान को लाइसेंस और अनुमति दे देगा, जिसके बाद धनीपुर एयरपोर्ट से 22 और 25 सीटर प्लेन उड़ान भरेंगे | गौरतलब है कि अभी तक यहाँ किया निर्धारित नहीं किया गया है बताया जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के बात यहाँ की उड़ानों का किराया निर्धारित किया जायेगा |