EntertainmentTrending

फ़िल्म ” RRR” को लेकर आस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने की विवादित टिप्पणी , मूवी को बताया “गे लव स्टोरी”

ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी(Resul Pookutty) इन दिनों अपने द्वारा दिए गये विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए है. दरअसल,  रेसुल ने ट्विटर पर एसएस राजामौली(SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ पर विवादित टिप्पणी की है. इस टिप्पणी में उनके द्वारा इस फिल्म को ”गे लव स्टोरी” करार दिया गया. वे यही नहीं रुके इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट(Alia Bhatt) को भी प्रॉप कहकर सम्बोधित किया. फिल्म को लेकर किये गये इस तरह ले कमेट के बाद लोगों में रेसुल को लेकर काफी गुस्सा है. उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

ये भी पढ़े :- मशहूर निर्देशक और थियेटर के दिग्गज पीटर स्टीफन पॉल ब्रुक का निधन, 97 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

क्या है पूरा मामला 

दरअसल , यह विवाद यहाँ से शुरू हुआ अभिनेता-लेखक मुनीश भारद्वाज(munish bhardwaj) ने रविवार को एक ट्वीट कर ‘आरआरआर’ को ‘कचरा’ बताया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल रात आरआरआर नामक 30 मिनट का कचरा देखा।’ इस जवाब में ऑस्कर विजेता साउंड डिज़ाइनर ने जवाब देते हुए इस फिल्म को ‘गे लव स्टोरी’ लिख दिया। इस जवाब के साथ ही रेसुल विवाद में घिर गये।विवाद बढ़ता देख रेसुल ने इस ट्वीट पर सफाई देने की भी कोशिश की है। ट्वीट कर दी ये सफाई रेसुल पुकुट्टी को आरआरआर पर अपने कमेंट की वजह से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। रिप्लाई का बटन डिसेबल करने के बाद भी उन्हें यूजर्स जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई भी दी है।

ये भी पढ़े :- ‘चकदा एक्सप्रेस’ का पहला शेड्यूल पूरा होने पर अनुष्का शर्मा ने साझा की तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात

रेसुल ने ट्वीट के जरिये दी सफाई 

यह विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने द्वारा लिखे गये ट्वीट पर सफाई देने का प्रयास किया. जब इसके बाद भी आलोचनाओं का दौर नहीं थमा तो उन्होंने रिप्लाई का बटन डिसेबल कर दिया, इसके बाद भी फैन्स की खरी – खोटी नहीं रुकी. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई भी दी है। जिसमे उन्होंने कहा कि, ”पश्चिमी देशों में लोग इस फिल्म के बारे में ऐसा कहते हैं मैंने बस इसे उद्धृत किया है।’ बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आरआरआर के रिलीज होने के तुरंत बाद, पश्चिमी दर्शकों ने आरआरआर को समलैंगिक रोमांस बताया था। दर्शकों ने यह भी बताया था कि उन्हें फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के किरदारों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: