
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह से मतदान जारी है। राजधानी में दोपहर एक बजे तक 35 फीसदी मतदान किया गया है।
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप ने मतदान के बाद सपा को घेरा
वहीं, समाजवादी पार्टी के शासनकाल में मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला भी मतदान करने पहुंचे। कुछ दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले शारदा प्रताप शुक्ला ने मतदान करते हुए सभी से वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव नियत का बेईमान है। समाजवादी पार्टी अपने अहम में डूबी हुई है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरा सरोजनी नगर ग्रामीण क्षेत्र समाजवादी पार्टी को सबक सिखाएगा और भाजपा बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं आने देंगे। समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है।