
IndiaIndia - World
कर्नाटक हिजाब विवादः जजों की धमकाने वाला रहमतुल्ला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट , बोला – मेरे खिलाफ दर्ज दोनों केस रद्द हों या …..
कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को धमकाने वाला रहमतुल्ला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
रहमतुल्ला ने अपनी याचिका में कहा कि, या तो मेरे खिलाफ दर्ज दोनों केस रद्द हों या बंगलुरू का केस भी मदुरई ट्रांसफर हो।
जहां सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है और इसपर जवाब देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में हिजाब विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोका गया। जिससे लेकर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।