
India Rise Special
नागौर में राजस्थान पुलिस ने बरामक किया 71 किलो डोडा , आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान । राजस्थान के नागौर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है , जिसमे पुलिस ने 71 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। ट्रक में आरोपी दाल के बोरे में डोडा पोस्त छुपाकर पंजाब ले जा रहा था।
लाडनूं थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि, ” नेशनल हाइवे पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। जिसमें भारी मात्रा में सामान भरा होने के कारण उनकी पहचान और तलाशी पुलिस के लिए चुनौती रहती है। आरोपी ने 260 विभिन्न प्रकार की दालों के बोरों की आड़ में छुपा रखे थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकी और दाल के कट्टों को चेक किया तो उसमें डोडा पोस्त निकला।”