
UP: विधानसभा चुनाव के चलते रोडवेज बसों की भारी किल्लत, बस अड्डे पर रात गुजार रहे यात्री
कई रूटों पर यात्रियों को तो सिटी बसों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कैंट बसअड्डे पहुंचने
वाराणसीः उत्तर प्रदेश में चल रही विधानसभा चुनाव के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों क सामना करना पड रहा है | बता दें कि काशी के कैंट रोडवेज पर इन दिनों बसों की भारी किल्लत हो चुकी है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। हालत ऐसे हैं कि कुछ यात्रियों को बस अड्डे पर ही रात गुजारनी पड़ जाती है। आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, राबर्ट्सगंज, मऊ, गाजीपुर सहित कई रूटों पर यात्रियों को तो सिटी बसों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कैंट बसअड्डे पहुंचने वाली बसें तो मिनटों में भी खचाखच भर जाती हैं।
आपको बता दें कि वाराणसी की 227 बसें इस वक्त चुनाव ड्यूटी में लगाई गईं हैं। जिससे वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो में सामान्य बसों की बड़ी किल्लत हो चुकी है। बता दें कि वाराणसी परिक्षेत्र की 503 बसों में 435 बसों का ही संचालन होता था। चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से अब 200 के करीब ही बसें चल रहीं हैं। जिससे यात्रियों की बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कैंट बस स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को काफी घंटों बसों का इंतजार करना पड़ता है। घंटों बाद जैसे ही कोई बस आती है मिनटों में भी भर जाती है। इतना ही नहीं कई यात्री सीटें न मिलने पर खड़े होकर ही सफर करने को मजबूर हैं।