
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नेताओं और राजनीतिक दलों की जुबानी जंग शुरू हो गई। इसी क्रम में आज एक बार फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर विवादित बयान देते हुए कहा यदि जिन्ना देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश का बंटवारा नहीं होता।
गौरतलब है कि हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के द्वारा जिन्ना पर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीति में विवाद बढ़ गया है। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू ,महात्मा गांधी और जिन्ना ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को स्वतंत्र करवाया।
जिन्ना वाले बयान को लेकर आज जब पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने राजभर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा यदि जिन्ना देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो देश के टुकड़े ना होते हैं। क्योंकि अटल बिहारी बाजपेई से लेकर लालकृष्ण आडवाणी जिन्ना की तारीफ किया करते थे इसलिए उनके विचारों को भी पढ़िए।
अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने बोला हमला
जनसभा में जिन्ना पर दिए गए बयान के बाद यूपी के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि सपा प्रमुख को जिन्ना के बारे में और पढ़ना चाहिए अखिलेश यादव को अपना नारको टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि अखिलेश यादव को आईएसआई से संरक्षण और सुझाव मिल रहे हैं जिसके तहत वह इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं।