
इस दिन काशी में मनाई जाएगी देव दीपावली ,हॉट एयर बैलून होंगे आकर्षण का केंद्र
15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी से बनारस के 84 घाट जगमग किए
वाराणसी: पूरे विश्व में विकास भारत की देव दीपावली को लेकर इस बार भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि कहीं 18 नवंबर की सूचना है तो कहीं 19 की जिसको लेकर लगातार लोगों में संशय बना हुआ है। लेकिन काशी की विश्वविख्यात देव दीपावली 19 नवंबर को मनाई जाएगी । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी की देव दीपावली भव्य होने वाली है इस बार 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी से बनारस के 84 घाट जगमग किए जाएंगे इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।
गौरतलब है कि इस बार देव दीपावली में काशी की छटा कुछ निराली होगी इस साल हॉट एयर बैलून की सैर आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग ने प्राइवेट कंपनी को दी है। प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी मिलने के बाद कंपनी की ओर से पहुंचे पायलटों ने सफलतापूर्वक ट्रैवल भी पूरा किया है यह आयोजन देती के उस पार होगा जिसकी जिम्मेदारी संस्कृत संकुल में पर्यटन विभाग से मिलेगी।
देव दीपावली में इन चीजों का भी उठा सकेंगे लुत्फ
गौरतलब है कि इस बार देव दिवाली पर हॉट एयर बैलून के अलावा रिजर्व और इलेक्ट्रिक आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही सुमेर घाट के गंगा आरती में इस बार घर तरीके से होगी जो राजघाट तक गंगा महोत्सव आयोजित हो रहा है। बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक वह दिन जब खुद देवता शिव नगरी काशी जाकर दीपावली बनाते हैं उसे देव दीपावली कहा जाता है।