
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ में बढ़ी पाबंदी
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। जांच किए गए मरीजों की तुलना में 4 फीसदी अधिक पॉजिटिव मरीजों वाले जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू निर्धारित किया गया है। सरकार ने कोरोना बैन के लिए निर्देश जारी किए हैं। बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है।
सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक 4 फीसदी संक्रमण पाए जाने पर स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों को भी बंद कर दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सभी हवाई अड्डों पर RTPCR परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।
साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों और बॉर्डर चेक गेटों पर रैंडम टेस्टिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 3 जनवरी को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में राज्य में कुल 698 नए मरीज मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने अब मितव्ययिता के संकेत दे दिए थे. इसके तहत अब पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।