
हीरो दिखाने के चक्कर में सिर के बल गिरा लड़का, लोग बोले- ‘मुंह फटा’
आजकल लोग कुछ नया और अनोखा करने के लिए होड़ कर रहे हैं। खासकर युवा ऐसे कारनामे करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. अब छोटे बच्चे भी तरह-तरह के स्टंट और ट्रिक्स करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कई बार कुछ कारनामे विफल हो जाते हैं और ऐसा होने पर कर्म करने वाले को चोट लग जाती है, लेकिन कहा जाता है कि ‘कोशिश करने वाले कभी हार नहीं मानते’, इसलिए कोशिश करना जरूरी है।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें बच्चे या युवा तरह-तरह के स्टंट से लोगों को सरप्राइज देते हैं और जब स्टंट फेल हो जाते हैं तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का स्टंट करके अपनी वीरता दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन जब उसका स्टंट फेल हो जाता है तो वह सिर के बल गिर जाता है.
दरअसल, एक बिस्तर बना हुआ है और लड़का अपने पैरों से नीचे कूदने की कोशिश करता है, लेकिन वह अपना संतुलन खुद नहीं संभाल पाता है। ऐसे में बिस्तर तो गिर जाता है, लेकिन साथ ही सिर पर भी पड़ता है। जिस तरह से वह गिरा, उससे वह बहुत आहत हुआ होगा। लड़के के आहत होने के बाद भी लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है.