TrendingUttar Pradesh

UP: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोडा

अखिलेश सरकार ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए डेंगू के बढ़ते प्रकोप को सरकार की नाकामी बताया।

लखनऊ: यूपी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश सरकार ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए डेंगू के बढ़ते प्रकोप को सरकार की नाकामी बताया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नाकामियों स्वास्थ्य शिवा की बदहाली की वजह से ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है राजधानी सहित तमाम जिलों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहें हैं। और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौके पर मौत, इतने लोग बुरी तरह से जख्मी ..

 

डेंगू मरीजों से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल फुल

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिले कानपुर मेरठ गाजियाबाद अलीगढ़ आगरा फतेहपुर कन्नौज देहात सहित प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है ऐसे में अभी तक एंटी लारवा का छिड़काव शुरू नहीं हो पाया वही समस्त जिलों के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से फुल है।

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि ज्यादातर निकाल में भाजपा ही काबिल और उसी के अभाव से इन्हीं क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों का ज्यादा प्रकोप है। भाजपा सरकार की डेंगू के बचाव में जो उदासीनता दिख रही है वही रवाया उसका कोविड-19 कट के समय भी दिखाता तब भी जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया था और आज भी योगी सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: