
यूएस गर्वमेंट ने सोनी कार्पोरेशन पर लगाया 154 मिलियन डॉलर के चुराने का आरोप
संयुक्त राज्य अमेरिका ने टोक्यो स्थित सोनी कॉर्पोरेशन के खिलाफ, एक सहायक कंपनी से कथित तौर पर चुराए गए 154 मिलियन डॉलर को वापस करने को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, एफबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीं अब जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। दरअसल एफबीआई जांच के आधार पर 1 दिसंबर को ही कानून प्रवर्तन ने मामले में कार्रवाई की थी।
मई में संपत्ति का किया था गबन
दरअसल टोक्यो में सोनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एक कर्मचारी री इशी ने बीते मई के महीने में संपत्ति का गबन किया था। इसके बाद फंड को 3,879 से अधिक बिटकॉइन में बदल दिया। विभाग के मुताबिक, वर्तमान समय में बिटकॉइन में बदले गए फंड की कीमत मार्केट में 180 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।
ट्रांजैक्शन नियमों को तोड़ा
कैलिफोर्निया के दक्षिणी जिले के फेडरल कोर्ट में दायर शिकायत के मुताबिक, इशी ने गलत तरीके से ट्रांजैक्शन किया। साथ ही उसने सभी नियमों को तोड़ते हुए फंड को भी ट्रांसफर किया है। फिलहाल चोरी के सभी बिटकॉइन को बरामद किए जा चुके हैं। एफबीआई जांच के आधार पर 1 दिसंबर को ही कानून प्रवर्तन ने कार्रवाई करते हुए फंड जब्त कर लिया था। फंड पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं आरोपी इशी पर जापान में आपराधिक आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।