
टीकाकरण : प्रदेश के इस जिले में शत-प्रतिशत लोगों को लगी पहली खुराक
उत्तराखंड : बागेश्वर जिला बुधवार को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला देश का दूसरा और उत्तराखंड का पहला जिला बन गया। इससे पहले भारत में केरल के वायनाड जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुद बागेश्वर जिले की अनूठी उपलब्धि की बात कही। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और बागेश्वर के जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की इस शानदार उपलब्धि के लिए सराहना की।
सीएम ने कहा कि यह जिला दूसरों को प्रेरित कर रोल मॉडल बनेगा। उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले में सभी पात्र 1,76,776 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को इस माह में टीके की 17 लाख खुराकें मिल चुकी हैं। उसे केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है । साथ ही कहा कि अगले चार महीनों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
धामी ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के 83 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 48 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त की है। सीएम ने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयु के 61 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक लगवा ली है। जबकि 4 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी हैं।
राज्य में कुल 56,61,943 लोग पहली खुराक लगा चुके है। जो कुल आबादी का 73 प्रतिशत है। सीएम ने बागेश्वर के जिलाधिकारी (डीएम) विनीत कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनीता टम्टा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पी एस जंगपांगी को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
ये भी पढ़े :- पेगासस जासूसी कांड : राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते नहीं होगी सार्वजनिक बहस