
India - World
जमशेदपुर भोजपुरी मंच ने वृद्धाश्रम में जाकर मनाई होली
होली के अवसर पर हर साल की तरह समस्त भोजपुरी विकास मंच की ओर से बर्दवाड़ी स्थित वृद्धाश्रम निर्मल भवन में होली मनाई गई. मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने घर का बना खाना, फल व मिठाइयां बांटी, बुजुर्गों का टीकाकरण कर होली की शुभकामनाएं दी.
मंच के महासचिव प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. माता-पिता के रूप में म्हातारी ने कहा कि होली प्यार और खुशियों का त्योहार तभी है जब आप लोग आएं।
भगवान ऐसे अच्छे लोगों को आशीर्वाद दें। इस मौके पर भोजपुरी थिएटर के प्रदीप सिंह भोजपुरिया के अलावा शशि भूषण मिश्रा, कौशलेश कुमार, अनिल गिरी, उमेश पांडे, बिजेंद्र कुमार, राजेश राय, ललित पांडे, सुधीर तिवारी, अतुल कुमार, धनंजय कुमार भी मौजूद थे.