
असर नहीं हो रहे सीएम Bhupesh Baghel के निर्देश, लोग नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद चौथी लहर की आशंका को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए थे. सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) की ओर से सभी कलेक्टरों को लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए.
Also read – Hemant Soren के जवाब के बाद हमलावर हुई भाजपा, बनाई रणनीति
दुर्ग जिले में इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है. लोग आज भी बिना मास्क के घूमते और सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। लोग एक बार फिर कोरोना के खतरे से अनजान नजर आ रहे हैं।
Also read – Success Story: पढ़ें कभी हार न मामने वाली ऑफिसर पूज्य प्रियदर्शनी की सफलता की कहानी
बता दें कि, कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निर्देश के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे. प्रदेश में मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी बात हुई। इसके बावजूद लोग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे से अनजान नजर आ रहे हैं. लोगों को समझना होगा कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।