Weather: कई राज्यों में भारी बारिश जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट…
कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों का राहत मिली है।
नई दिल्ली: पूरे भारत में मानसून के दूसरे चरण की बारिश जारी है। कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों का राहत मिली है।
भारत मौसम विभाग के मुताबिक, देश के 10 राज्यों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ का भी खतरा बढ़ा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।
Janmashtami 2022: जानें कब है कृष्णाष्टमी 18 या 19 अगस्त
इसके अलावा 17 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, गोवा और कोंकण के इलाके में 20 तारीख तक बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।