
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई कॉमेडियन भारती सिंह, बेबी बॉय का पहला वीडियो हुआ वायरल
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद फैन्स उनके बच्चे को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें हर्ष अपने बच्चे को गोदी में लिए नजर आ रहे हैं।
दरअसल,भारती-हर्ष के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कपल हॉस्पिटल से बाहर निकलकर पैपराजी को पोज देता नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारती पर्पल कलर की ड्रेस में पहनी हुई हैं तो वहीं हर्ष, ब्लू शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने हुए बच्चे को सम्भालते देखे जा रहे हैं।
बताते चलें कि भारती सिंह ने मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। इस पोस्ट में भारती सिंह ने लिखा, ‘इट्स अ बॉय’। गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी।