
आचार संहिता उल्लंघन मामला : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विशेष कोर्ट ने किया आत्मसमर्पण
बिहार : आचार संहिता उल्लंघन मामला में विशेष कोर्ट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) ने आत्मसमर्पण किया है. इससे पूर्व 23 नेताओं का अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम विकास मिश्रा के विशेष कोर्ट (एमपी/ एमएलए) में आत्मसमर्पण के बाद मिली जमानत। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम विकास मिश्रा के विशेष कोर्ट (एमपी /एमएलए मामले) में पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद व वैशाली की सांसद वीणा देवी आत्मसमर्पण कर चुकी हैं।
ये भी पढ़े :- बिहार के बगहा में बड़ा हादसा , गोरखपुर जा रही अनियंत्रित होकर पलटी, 23 यात्री हुए जख्मी
इससे पहले आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नेताओं को विशेष कोर्ट की तरफ से जमानत पर रिहा कर दिया था। लोकसभा चुनाव-2019 के चुनाव प्रचार के दौरान इन दोनों नेताओ पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। सांसद अजय निषाद(Ajay Nishad) के विरुद्ध सकरा व सांसद वीणा देवी के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिला अभियोजन पदाधिकारी ज्ञानचंद भारद्वाज ने बताया कि, ”विशेष कोर्ट में माननीय के विरुद्ध 30 मामले लंबित हैं। कई मामले में माननीय कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मामलों की सुनवाई में तेजी आ रही है।”
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू – कश्मीर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य लगा था ये आरोप
आठ साल पहले रेल रोको आंदोलन के तहत मुजफ्फरपुर में ट्रेन रोकने के आरोपित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 नेता विशेष कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं। भाजपा नेता देवांशु किशोर ने बताया कि इस मामले में उनके साथ वैशाली की सांसद वीणा देवी, राज्य सरकार के मंत्री रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, शशि कुमार, अरविंद कुमार व विनोद कुशवाहा सहित अन्य नेता के विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की संभावना है।