
TrendingUttar Pradesh
ये भारत ‘संस्कृति और सभ्यता का कालातीत केंद्र’: PM मोदी
भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। ये संगम भी गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है।
वाराणसी: काशी-तमिल संगमम में कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड पर भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर हर महादेव और काशी वणक्कम तमिल वणक्कम से की। उन्होंने कहा कि, एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है तो दूसरी ओर, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। ये संगम भी गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है।
हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है। नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों व विचारधाराओं, ज्ञान व विज्ञान और समाजों व संस्कृतियों के हर संगम को हमने सेलिब्रेट किया है। इसलिए ‘काशी-तमिल संगमम’ अपने आप में विशेष और अद्वितीय है।