
बड़ी खबर: प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद की पिटाई, Video हुआ वायरल
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई कर दी गई है ।
बता दें कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण मेले को लेकर सांगीपुर ब्लाक सभागार में इनकी पिटाई की गई।
पिटाई के बाद संगम लाल गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों पर आरोप लगाया। सभागार में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सांसद और प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई इस दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच धक्का-मुक्की हुई इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
बता दें कि इसके इसके बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई साथ ही सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ व बवाल होने पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा आज सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा कार्यक्रम में पहुंची। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के पहुंचने के बाद वहां तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई और मारपीट शुरू हो गई।