
राहत ! पेट्रोल-डीजल के बाद गैस के दाम में कटौती, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
लगातार एलपीजी पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दरे आसमान छू रही है।
लखनऊ: देश में लगातार बढ़ती महंगाई (manhgaai)के बीच लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल -डीजल (diesel-petrol)के दामों के वैट में की गई कटौती के बाद 8 जून के पहले दिन रेट डिवीजन के बाद तेल कंपनियों ने भी गैस सिलेंडर(gas-cylinder) के दामों में छूट दी है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर को दामों में ₹135 की कटौती की है। इसी कटौती के साथ कमर्शियल सिलेंडर 2322 रुपए का हो गया है। वहीं लगातार एलपीजी पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दरे आसमान छू रही है।
इंतजार खत्म: आज रामलला के गर्भगृह में शिला पूजन करेंगे सीएम योगी
आपको बता दें कि आम आदमी को डीजल पेट्रोल के अलावा घर की रसोई संभालने मैं अधिक बोझ पड़ रहा है। आज 1 जून को लेट डिवीजन में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ना भरने पर एक बार फिर लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले कई महीनों से लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती हुई।
आजम खान का हाल जानने आज दिल्ली जाएंगे अखिलेश यादव
देश में घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 मई को बढ़ोतरी की गई थी यह महीने में दूसरी बार था जब कीमतों में वृद्धि की गई थी तब 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹3 50 पैसे की बढ़ोतरी तथा कमर्शियल गैस सिलेंडर में ₹8 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।