
दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू – कश्मीर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत
आज (गुरुवार) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath Kovind) जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद की स्वागत केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) ने किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति राजभवन जाएंगे। इसके बाद आज शाम को वो कन्वेंशन सेंटर जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद कोविंद शुक्रवार को वैष्णो देवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बांदा के खान अधिकारी निलंबित
राजभवन पहुँच इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
राजभवन में उपराज्यपाल से जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात, विकास परियोजनाओं आदि अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रपति के जम्मू कश्मीर आगमन की तैयारियों के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले दिन शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी देकर लौट जाएंगे।
ये भी पढ़े :- कानपुर: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पीएसी और आरएएफ तैनात
आईआईएम के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
आईआईएम जम्मू के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति वापस राजभवन पहुंचकर रात को रुकेंगे राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से श्री माता वैष्णो देवी के लिए रवाना होंगे और मां के दर्शनों के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।