
वाराणसी : जानें कब अपने संसदीय क्षेत्र में आ सकते है पीएम मोदी
दिवाली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए योजनाओं का तोहफा
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावी वर्ष होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिवाली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिंग रोड का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद भी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर अभी तक कोई भी प्रोटोकोल नहीं आया है लेकिन संभावित तारीख निश्चित कर दी गई है इसके लिए संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इस बार वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके द्वारा गोद लिए गांव बरहमपुर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। क्योंकि तीनो रिंग रोड इसी गांव के किनारे हैं।
बता दें कि पिछली बार 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे। और इस दिन उन्होंने पंद्रह सौ करोड़ पर की परिजनों की सौगात दी थी इसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल था।