
राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर, प्रियंका गांधी से रद्द करवाने की मांग
राजस्थान में दसवीं बोर्ड परीक्षाओं ( Rajasthan’s tenth board examinations ) को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही है हालांकि संयुक्त अभिभावक संघ ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से राजस्थान सरकार को भी पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड की दसवीं 12वीं परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार संघ ने बताया कि श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को सीबीएससी बोर्ड परीक्षा पर पुनः विचार करते हुए रद्द करने की मांग को लेकर केंद्र शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखा है।

क्या है पत्र ?
अभिभावक संघ द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को ध्यान में रखकर 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की गई है और कहा गया है कि बच्चों के जीवन को खतरे में डालना उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा संघ जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीन का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को केवल सीबीएसई बोर्ड में पढ़ रहे बच्चों की फिक्र है उनको कांग्रेस शासित राज्यों पर भी ध्यान देना चाहिए जहां 2200000 बच्चे जो 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं । संघ के प्रदेश महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि कोरोना के चलते छात्र और संघ लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
यह भी पढ़े : राजस्थान के इन जिलों में 11.50 लाख वैक्सीन की दोष बर्बाद, डस्टबिन में मिले टीके
वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया था कि 12वीं की परीक्षाएं तो होंगी ही साथ ही 10वीं की परीक्षाएं कराने की भी मंशा है। इसका फैसला सीबीएसई के निर्णय के बाद और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के बाद लिया जाएगा।