
TrendingUttar Pradesh
आज नवनिर्मित डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में होंगे शामिल
यहां पर ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सीएम शाम को साढ़े चार बजे नोएडा पहुंचेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) सोमवार को लखीमपुर खीरी(LAKHIMPUR KHIRI) के गोला गोकर्णनाथ जाएंगे। यहां पर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। बीजेपी विधायक के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी। इसके बाद सीएम योगी नोएडा के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां पर ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सीएम शाम को साढ़े चार बजे नोएडा पहुंचेंगे।
सीएम योगी नोएडा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां सीएम गंगा जल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा नॉलेज पार्क 5 में हीरानंदानी ग्रुप की ओर से बनाया गया अत्याधुनिक डाटा सेंटर का लोकार्पण करेंगे। डाटा सेंटर का निर्माण 3 लाख वर्ग फीट में 5 हजार करोड़ की लागत से किया गया है।
सीएम योगी एक नवंबर को इंडिया वाटर वीक के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इंडिया वाटर वीक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करेंगी।