
सीएम योगी का आगरा दौरा आज, पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव बटेश्वर में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 करोड रुपए की लागत से
आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पथरा गांव आगरा के बटेश्वर आ रहे हैं। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पैतृक गांव को सौगात देने आ रहे हैं। आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 3:00 बजे बटेश्वर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का पत्रक गांव बाह तहसील अंतर्गत बटेश्वर है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 करोड रुपए की लागत से 3 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव में संस्कृत भवन का निर्माण, पर कॉल लाइब्रेरी है। इन तीनों योजनाओं को यमुना किनारे मूर्त रूप दिया जाएगा जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले बटेश्वर में साफ सफाई के साथ ही अन्य विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म बटेश्वर में भले ही ना हुआ हो लेकिन अपने पैतृक गांव आना कभी नहीं भूले। बताया जाता है कि स्कूल की छुट्टियां होने के बाद वह बटेश्वर आते थे। इतना ही नहीं वह बचपन से लेकर प्रधानमंत्री रहने तक भी बटेश्वर आते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अप्रैल 1999 को बटेश्वर में रेलवे ट्रैक की आधारशिला रखी थी।