
TrendingUttar Pradesh
UP: MSME उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, इंडिया फूड एक्सपो का होगा आयोजन
उदघाटन समारोह में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी शिरकत करेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 2 से 4 नवंबर तक उद्यमी महासम्मेलन और इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उदघाटन समारोह में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी शिरकत करेंगे।
इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की तरफ से फूड एक्सपो-2022 का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से देश करीब 100 एग्जिबिटर शामिल होंगे। प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से जुड़ी मशीनों और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।