
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के अवसर पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल बैठक के दौरान राम नगरी अयोध्या को बड़ी सौगात दी। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या नगर निगम के मठ, मंदिर और धार्मिक स्थलों में टैक्स लिए जाने पर रोक लगा दी है इससे साफ हो गया कि अब राम नगरी अयोध्या में मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स नहीं लिया जाएगा। आपको बता देंगे अयोध्या में मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से प्रतिवर्ष लाखों रुपए का टैक्स आ रहा था इसको लेकर कई बार धर्म आचार्यों ने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद राम नगरी के धर्माचार्य में खुशी जाहिर की गई है।
गौरतलब है कि दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद आज राम नगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी के साथ श्री राम जन्मभूमि जाकर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भक्तमाल के पीठाधीश्वर कौशल किशोर सहित अन्य संतों से मिलो रेस के बाद राम मंदिर के भूमि पूजन शिलान्यास के बाद प्रथम रामनवमी के उत्सव मनाने की तैयारियों की समीक्षा की।रामकथा संग्रहालय में उच्च अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने नगर निगम को साफ निर्देश दिया कि मठ मंदिरों और धार्मिक स्थलों में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि इस बार श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही गौरव रूप से मनाया जाए।