
Delhi
कई रेलगाड़ियां निरस्त होने से यात्रियों की बढ़ी समस्या
कोरोना वायरस काल में यात्रियों को रेलवे की तरफ से अहम सुविधा मिल रही है ऐसे में रेल के द्वारा कई अहम रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं वही रूट पर तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाने लगा जिससे यात्रियों के समस्या ( Passenger problems ) बढ़ती दिख रही है।

आपको बता दें की रेलवे नहीं फैसला परिचालन के कारणों से लिया है मेरी जानकारी की मानें तो कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को बड़ी समस्या ( Passenger problems ) का सामना करना पड़ रहा है अगले आदेश तक निरस्त होने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से झांसी आगरा कैंट मैनपुरी टूंडला कानपुर अलवर मथुरा रोड पर चलने वाली ट्रेन शामिल है।
आज से ये ट्रेनें हो रही है निरस्त
- 12050 Hazrat Nizamuddin-Jhansi
- 12049 Jhansi – Hazrat Nizamuddin
- 04195 Agra Fort-Ajmer
- 04211 Agra Cantt-New Delhi
- 05055 Agra Fort-Ramnagar
- 01912 Bandikui-Idgah
- Mainpuri-Agra Cantt
- 04123 Pratapgarh-Kanpur Central