
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी और लू चल रही है। मैं जून में पढ़ने वाली गर्मी इस बार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसी के चलते गर्मी ने पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सूरज का सितम और बढ़ने वाला है जहां तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में एक और इजाफा देखा जाएगा। इस दौरान तेज लूबी चल सकती है मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी ने यूपी में पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उल्लू की चलती रफ्तार को देखते हुए इसी सप्ताह 2 से 4 डिग्री तक तापमान में इजाफा हो सकता है जिसमें राजधानी में तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इससे पहले मार्च की शुरुआत में पश्चिमी हवाएं आती रही है जिससे गर्मी में राहत मिलती थी। लेकिन इस बार हवाओं के रुख बदलने से ऐसा नहीं हो पाया।