
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हो गई हैं। दलों ने भी विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियों और जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से चुनावी माहौल को गरमा दिया है। इसी बीच आज यानी मंगलवार शाम 6:00 बजे से प्रचार-प्रसार पूर्णतया थम जाएगा। छठे चरण का मतदान प्रदेश के 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर 3 मार्च को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक होगा। आपको बता दें कि छत पे चरण में भजनों में होने वाले 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जिसमें कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
गौरतलब है कि इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2 दशमलव 14 करोड़ है प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छठे चरण के निर्वाचन के लिए 1 मार्च यानी मंगलवार को शाम 6:00 बजे के बाद जनपद के द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार प्रभावी रूप से भूख लग जाएगी और छठे चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेंगी।