
बिहार में बढ़ा सियासी पारा, भाजपा-जेडीयू आमने-सामने
बीते कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के सुर बदलते हुए नजर आ रहे हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि सत्ता पक्ष के नेताओं ने ही सरकार पर सवाल उठाना खड़ा कर दिया है बता दें कि पहले पशुपालन मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी के कुछ बयानों ने बिहार की राजनीति में गर्माहट ला दी जिसके बाद एमएलसी टुन्ना पांडे ने मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत को साजिश करार देकर भूचाल मचा दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएलसी के बयान पर रोला सपा प्रमुख और जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा से शिकायत की है.
ट्वीट कर की शिकाय
बिहार के भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी के बयानों से नाराज होकर जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से शिकायत की है बुधवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि यह बयान अब तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जयसवाल जी ऐसे बयान अगर किसी जेडीयू के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अब तक……
यह भी पढ़े : बिहार : ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल फोन
भाजपा ने जारी किया नोटिस
भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे के बयान को लेकर बिहार भाजपा अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया है। एमएसली पांडे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा से पहले जदयू इसको लेकर शिकायत दर्ज करा चुकी है।